मिर्ची बाबा के नाम से मशहूर बाबा वैराग्यानंद एक बार फिर सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। दरअसल समाधि के नाम पर गायब होने वाले मिर्ची बाबा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एक बड़ा और बेहद गंभीर आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि उन्हें जान से मारने की साजिश रची जा रही है। मिर्ची बाबा ने 13 अखाड़ों के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महराज और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए कहा वे दोनों मेरी हत्या करवाना चाहते हैं। मिर्ची बाबा ने कहा कि अगर मेरी हत्या हो जाती जाती है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र गिरी और शिवराज सिंह चौहान होंगे।